मात्र 40 रुपए के झगड़े से हुई एक मजदूर की मौत: हत्या छुपने के लिए कहा गिरने से हुआ घायल

हिमाचल के भोरंज में दो मजदूरों के बीच मात्र ₹40 के हुए झगड़े के मामले से एक मजदूर की मौत हो गई है। बता दें कि यह घटना 26 दिसंबर को भोरंज के समाचार में हुई बताई जा रही है। मारपीट के दौरान संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया आज 6 दिन बाद संदीप ने एम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान बीती रात अपनी आखिरी सांसे ली।

पत्नी ने बताया पूरा मामला और दर्ज कराई रिपोर्ट

पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था पुलिस को दी शिकायत में आरती देवी निवासी गांव नेतवापुर, डाकघर उमरिया बाजार, तहसील भोरंज ने कहा कि 26 दिसंबर को शाम 7:00 बजे तक जब वह अपने बच्चों के साथ घर पर थी बाहर जोर-जोर से चीखने की आवाज सुनाई दी। सड़क पर पेट्रोल पंप के नजदीक यूपी निवासी राम दरस ने पति संदीप को पकड़ रखा था। इस दौरान रामदास के साडू अमरजीत ने बांस के डंडे से उसके पति के सिर पर प्रहार किया और मौके से भाग गए।
महिला ने कहा कि इस दौरान उसके मौसा समरजीत और पेट्रोल पंप कर्मचारी भी मौके पर थे। शिकायतकर्ता घायल पति को अपने मौसी समरजीत के साथ पैदल ही अस्पताल लेकर गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची इस दौरान पुलिस को जानकारी दी गई गिरने संदीप को चोट लगी, ऐसे में केस दर्ज नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *