कोटा मे आत्महत्या के मामलों मे 38% की गिरावट

राजस्थान के कोटा से आए दिन छात्रों की आत्महत्या से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। अब शहर में छात्रों की आत्महत्या से जुड़े मामलों में 38 प्रतिशत गिरावट देखी गई है। हाल के सालों में छात्र आत्महत्याओं के कारण, पिछले साल की तुलना में 2024 में ऐसे मामलों में 38% की गिरावट देखी गई। इस साल 16 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2023 में 26 मामले दर्ज हुए।
टीओआई के मुताबिक, जिला प्रशासन ने छात्र आत्महत्याओं में गिरावट के लिए कोचिंग सेंटरों और छात्रावासों के लिए प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों के सख्त कार्रवाई को जिम्मेदार ठहराया। अन्य पहलों में हॉस्टल वार्डन के लिए डब्ल्यूएचओ-प्रोटोकॉल गेट-कीपर ट्रेनिंग, एसओएस सहायता, ‘डिनर विद कलेक्टर’ और ‘संवाद’ जैसे छात्र एंगेजमेंट कार्यक्रम और महिला छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का कलिका स्काड शामिल हैं।
ले बुधवार को संपन्न हुए तीन दिवसीय कोटा महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन ने कोचिंग हितधारकों के साथ मिलकर ‘कोटा केयर्स’ की भी शुरुआत की। जिला कलेक्टर ने कहा,
‘कोटा केयर्स इस बात पर जोर देता है कि शहर ने देश भर में एक करोड़ से अधिक छात्रों को कोचिंग प्रदान की है, जिससे उनके करियर पर काफी प्रभाव पड़ा है। कोचिंग के पूर्व छात्रों के सहयोग से यह पहल इस बात की पुष्टि करती है कि कोटा बेहतर सुविधाओं और पर्यावरण के साथ अपने मानकों को बनाए रखता है।’