धुंध में राजस्थान: शीतलहर और बारिश की संभावनाएं, जानिए कैसा रहेगा आने वाले साल का मौसम

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में शीत लहर जारी है और भयंकर सर्दी का प्रकोप है। सोमवार सुबह घना कोहरा रहा जिसके कारण राजधानी में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में भारी गिरावट देखी गई, लोगों को गाड़ी चलाने में भी काफी समस्याएं आ रही हैं। मौसम विभाग IMD के अनुसार यह स्थिति फिलहाल बनी रहेगी।

बीते 24 घंटे में यानि सोमवार के मौसम की बात करें तो राज्य की अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट हुई। वहीं पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर शीत लहर दर्ज की गई। IMD के अनुसार सोमवार सुबह जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा,अजमेर आदि में कोहरा दर्ज किया गया, जिससे रोजमर्रा का जीवन प्रभावित है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राज्य में सबसे कम तापमान सिरोही में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कई इलाकों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। तो कह सकते हैं आने वाले साल के बारे में संभावनाएं लगाई जा रहे हैं कि यह उत्तर भारत के राज्यों के लिए अधिक ठंडा साबित होगा।

राजस्थान में ठंड बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वही सुबह शाम को आग जलाकर गर्म कपड़े पहने हुए घर में हैं। राजस्थान में आने वाले दिनों में और ज्यादा कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। राजस्थान के कुछ इलाकों में 31 से 3 जनवरी तक हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में सर्दी बहुत पड़ रही है। फतेहपुर में तापमान 8.3 डिग्री सेल्सिस दर्ज किया गया बीते 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान के अधिकतर देशों में तापमान 6 डिग्री तक लुढ़क गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *