पिछले 30 दिनों से अलवर में घूम रहा पैंथर: RR कॉलेज कैंपस के पास मिले शिकार के अवशेष

अलवर के RR कॉलेज कैंपस में पैंथर की लुकाछिपी का खेल, 30 दिन बाद भी पकड़ से दूर

 

Rajasthan, Alwar: राजस्थान के अलवर जिले में शहर के बीचो-बीच स्थित र कॉलेज के में पिछले 30 दिनों से पैंथर का पैंथर की लुकाछिपी लगातार जारी है. पैंथर रात के समय में जंगलों के निकट घूमता है, इसके बाद में उसकी पगमार्ग के आधार पर लोकेशन कई बार कॉलेज कैंपस हनुमान मंदिर बायपास के स्थानीय इलाकों के पास मिलती है. लेकिन अभी तक पैंथर बंद कर्मियों की पकड़ से दूर है वन विभाग की ओर से घने जंगल को साफ कर रास्ता भी बनाया गया, लेकिन यह प्रयास भी नाकाम रहा.

बीती रात पैंथर कॉलेज के मुख्य कैंपस में बने स्टाफ रूम के पास पहुंचा जहां सुबह बंद कर्मियों को पगमार्ग भी मिले साथ ही पैंथर के द्वारा किए हुए शिकार के भी कुछ साक्ष्य मिले. करीब चार दिन पहले कॉलेज परिसर में वन मंत्री संजय शर्मा भी पहुंचे थे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया था. संजय शर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील की थी कि व्यक्ति घबराएं नहीं वन विभाग पूरी तरह से पैंथर को पकड़ने की कोशिश में लगा हुआ है. जल्द ही उसे पड़कर संस्था वाले जंगल में छोड़ देंगे. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर गर्मियों को आदेश भी दिया था कि जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए, लेकिन अभी तक पेंशन की पकड़ से दूर है.

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पैंथर लगभग रात के अंधेरे में ही बाहर आता है. पैंथर अपने इलाके से बाहर निकाल कर आसपास के क्षेत्र में विचरण भी करता है. जहां वे शिकार कर अपना पेट भरता है और वापस अपने क्षेत्र में पहुंच जाता है. सूचना मिली है की बात बीती रात पैंथर का मूवमेंट कॉलेज के स्टाफ रूम के आसपास देखा गया. इसके बाद वन कर्मियों की टीम वहां पर पहुंची लेकिन जांच पड़ताल के बाद पैंथर वहां नहीं मिला, वहीं आसपास पैंथर के किए हुए शिकार के कुछ अवशेष मात्रा मिले जिससे यह लग रहा था कि पैंथर यहां पर आया होगा. उन्होंने बताया कि वन कर्मियों की टीम लगातार पैंथर को ढूंढने की कोशिश कर रही है पैंथर की कैमरा ट्रैप में भी लगातार फोटो आ रही है. जल्द ही पैंथर को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *