Bihar News: एयरपोर्ट पर आठ करोड़ का सामान बरामद, तस्कर ने ट्रॉली में छिपाया था

गया एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ करोड़ रुपये से ज्यादा के नशीले पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से जो नशीला पदार्थ मिला, वह हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) था, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलो के हिसाब से एक करोड़ रुपये की कीमत आंकी जा रही है। तस्कर की पहचान छत्तीसगढ़ के विलासपुर जिले के सचिन नारायणी के रूप में हुई है, जो बैंकाक से गया एयरपोर्ट पर आया था।कस्टम विभाग को पहले से जानकारी मिली थी कि विदेशों से नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही है। इसी सूचना के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने बैंकाक से आने वाली फ्लाइट के यात्रियों के सामान की जांच शुरू की। सचिन नारायणी के ट्रॉली बैग से 8 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे वह नए साल की पार्टी के दौरान बाजार में बेचने की योजना बना रहा था। अधिकारियों ने तस्करी की इस बड़ी खेप को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया, क्योंकि यह इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ था।
गया एयरपोर्ट से म्यांमार, थाईलैंड और भूटान के लिए नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो चुकी हैं, जिससे तस्करी के मामलों में वृद्धि हो सकती है। इस कारण एयरपोर्ट प्रशासन विदेशों से आने वाले यात्रियों पर खास ध्यान दे रहा है और उनकी सघन जांच की जा रही है। इससे पहले भी गया एयरपोर्ट से कई बार सोने की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं।तस्कर की गिरफ्तारी से यह साफ होता है कि कस्टम विभाग की जांच व्यवस्था सक्रिय है और यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फिलहाल, तस्कर से पूछताछ जारी है और मामले की पूरी जांच की जा रही है।