राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बने पेपर लीक माफिया: लाखों रुपए का इनाम घोषित फिर नहीं लगे हाथ

राजस्थान में पेपर लीक माफिया की धर पकड़ में जुटी पुलिस के लिए 7 बड़े माफिया सर दर्द बन चुके हैं इन पर पुलिस ने लाखों रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है लेकिन यह अभी तक पकड़े नहीं गए हैं इनमें पेपर लिखकर मास्टरमाइंड सुरेश ढाका समेत कई आरोपी शामिल है। आज कोर्ट में कुछ आरोपियों के खिलाफ धारा 82 तहत इश्तिहार जारी किया है, अगर यह कोर्ट में पेश नहीं हुई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। पुलिस के अनुसार पेपर लिखकर फरार आरोपियों में सबसे ज्यादा वांटेड सुरेश ढाका है। वह पेपर लीक माफिया का मास्टरमाइंड है उसे पर ₹5 लाख का इनाम भी है इतनी बड़ी राशि के बावजूद भी तभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। कई जिलों के पुलिस सुरेश ढाका को पकड़ने का प्लान बना चुकी है लेकिन अभी तक किसी को भी कामयाबी हाथ नहीं लगी है।

एस ओ जी को सुरेश ढाका के बाद सबसे ज्यादा तलाश जेएएन पेपर लिखकर मास्टरमाइंड यूनिक उर्फ पंकज बाबू की है उसे पर पेपर लीक केस की जांच कराई एजेंसी ने ₹100000 का इनाम भी घोषित किया है एसओजी को शासक है कि यूनिक संभवत विदेश भाग गया है बंबू नहीं जयपुर के सोडाला स्थित रविंद्र बाल भारती स्कूल में भी भर्ती का पेपर लीक कराया था।

भंवरलाल है यूनिक का सबसे बड़ा साथी

यूनिक के हैंडलर भंवरलाल पर 25000 का इनाम है भंवरलाल ने बाबू के भाई विवेक को ऐसा ही भर्ती परीक्षा पेपर करवाया था इसके अलावा यूनिक के दोस्त दीपक रहद पर भी 25000 का इनाम है मैं लिख पेपर को बेचने में सहयोग करता था इन माफियाओं की गैंग में राजस्थान पुलिस का एक कांस्टेबल भी शामिल है उसका नाम शैतान राम है वह ऐसा ही भारती 2022 का लीक पेपर कर चुका है कांस्टेबल शैतान राम पर 50000 का इनाम घोषित किया गया है।

डमी अभ्यर्थी वर्षा और पेपर बेचने वाले रिंकू और विनोद रेवाड़ की भी खोज जारी

इन आरोपियों के नाम डमी अभ्यर्थी वर्ष का है उसे पर ₹25000 का इनाम है वर्ष हिंदू वाला और भगवती नाम की दो अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे चुकी है वहीं 10 साल से पेपर बेचने का धंधा कर रहा है टिंकू पर 50000 का इनाम घोषित है रिंकू ने ऐसा ही सहित कई परीक्षाओं के लिए पेपर अभ्यर्थियों को बढ़ाएं इनके अलावा अलग-अलग परीक्षाओं के पेपर बेच चुके विनोद रेवाड़ पर 50000 का इनाम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *