बाड़मेर में 2 भाइयों की आँखों मे मिर्ची डाल लूटे 32 लाख रुपए : कई दिनों से कर रहे थे पीछा

Rajasthan Crime: राजस्थान के बाड़मेर शहर में 9 दिन पहले हवाला व्यापारी दो भाइयों ने 32 लख रुपए की लूट कर फरार हुए लुटेरों को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने लूट में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर लूट की राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है.  आरोपियों ने पीड़ितों को दुकान में से रुपए इकट्ठे करते हुए देख लिया था. बाद में उन्होंने लूट की योजना कर लूट को अंजाम दिया आरोपियों को गिरफ्तार करने की यह कार्यवाही बाड़मेर कोतवाली थाना पुलिस और DST ने संयुक्त रूप से पूरी की है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि आरोपियों ने 9 दिन पहले रुपए लेकर जा रहे हवाला कारोबारी दो भाई संजय कुमार अशोक कुमार की आंखों में मिर्ची डाल दी थी. उसके बाद उन पर लाठियां से जानलेवा हमला किया बाद में आरोपी उनके हाथ से रुपए लेकर भाग गए. बैग में 32 लख रुपए थे पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह नाकाबंदी की तब तक आरोपी पकड़ में आए है।  पुलिस उनसे रुपए बरामद करने का प्रयास कर रही है।

पहले बनाई प्लानिंग फिर लूटे 32 लाख रुपए

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने हवाला कारोबारी दोनों भाइयों को अलग-अलग दुकानों पर पैसे इकट्ठे करते हुए देख लिया था. उसके बाद उन्होंने दोनों पर नजर रखी और फिर लूट की प्लानिंग बनाई. बीते 20 दिसंबर के शाम को कारोबारी दोनों भाई बाजार से रुपए इकट्ठे करके घर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान आरोपियों ने लूट को अंजाम दिया मैंने कर से उनका पीछा किया और फिर कर रुकवा कर उनकी आंखों में मिर्ची डाल दी। इससे संजय और अशोक हमारे दर्द के तड़प उठे बाद में आरोपियों ने उन पर लाठियां से जानलेवा हमला कर दिया और 32 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।

एसपी ने की पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा

पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की इस वारदात के खुलासे में कोतवाली थाना पुलिस के कांस्टेबल नखत सिंह की खास भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *