आज भी चेतना का पता लगाने में नाकामयाब प्रशासन: 170 फीट गहराई में अभी भी फंसी है बच्ची
राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ क्षेत्र में 6 दिनों से बोरवेल में फांसी चेतन को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। 170 फीट गहराई तक पहुंचाने के लिए सुरंग तैयार की गई है। मासूम को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ के जवान में उतर रहे हैं। राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से 3 साल की बच्ची चेतन बोर्ड वाले फैंसी थी उसे बचाने के लिए बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बच्ची लगभग 170 फीट गहराई में बसी हुई है और उसे तक अभी तक कोई भी मदद नहीं पहुंचाई जा सकी है। राष्ट्रीय के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम जुटी हुई है। चेतन को निकालने के लिए तीन जवान ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मशीन के जरिए 170 फीट गहरे टनल में उतरे हैं चेतन को बचाने के लिए रेस्क्यू का आज छठवां दिन है और बढ़ते दिनों से चेतन को बचाने की उम्मीद है और कम होती जा रही हैं।
मशीन से बोरवेल में के समांतर 170 फीट का ड्रिल करके खुदाई करने के बाद उसमें केसिंग का काम किया गया। अब चेतन जी बोरवेल में है वहां तक चैनल बनाया जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि अभी चेतन को निकालने में कुछ घंटे रख सकते हैं। इस बीच परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां इतना धीरे कम कर रहे हैं, जैसे कोई देखने वाला नहीं है। बच्चे की मां ने रोते हुए कहा कि कलेक्टर मैडम अपनी बेटी समझ कर मेरी बेटी को बचा लो। वही बच्ची के ताऊ का कहना है कि जिला प्रशासन कर रहा है कि आप तो किनारे बैठो काम तो काम ही तरह होगा, प्रशासन पर लापरवाही से रणनीति बदलने का आरोप भी लगाया जा रहा है।