Baby John Box Office Collection Day 3: बेबी जॉन का क्रेज हो रहा है कम ,तीसरे दिन भी फिल्म के कलेक्शन में गिरावट

वरुण की फिल्म के कलेक्शन में गिरावट
तीसरे दिन ऐसा रहा बेबी जॉन का हाल
वीकेंड का फिल्म उठा पाएगी फायदा?
जिस तरह से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ रही है उस हिसाब से मेकर्स को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। हालांकि वीकेंड पर इसके आंकड़ों में बदलाव की काफी उम्मीद है। साल खत्म हो रहा है ऐसे में लोग फिल्म का मजा उठाने सिनेमाघरों में पहुंच सकते हैं, पुष्पा 2 की आंधी फिलहाल धीमी तो हुई है लेकिन कमाई में ये अब भी कई फिल्मों से आगे हैं। अब देखना वरुण की फिल्म वीकेंड का फायदा उठाते हुए अपनी गाड़ी को आगे खींच पाती है या नहीं।
थलपति विजय की थेरी रीमेक है फिल्म
‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन, सलमान खान, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। शाह रुख खान के बाद एटली कुमार की ये दूसरी हिंदी रीमेक फिल्म है जिसे वो फैंस के लिए लाए हैं। ‘बेबी जॉन’ से लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि ये बॉक्स ऑफिस कामयाब साबित होगी। कलीज के निर्देशन में बनी बेबी जॉन को एटली और प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने अपने बैनर तले बनाया है। ये साउथ एक्टर थलपति विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है।