Sehore News: मानपुरा में तालाब में डूबकर दो बच्चों की मौत

जिला मुख्यालय के पास स्थित गांव मानपुरा से एक दर्दनाक खबर आई है। शुक्रवार को 12-12 साल के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इंदौर से अपने मामा के घर आए अनमोल (12) पिता कमल सिंह सूर्यवंशी और उसके मामा के बेटे रितिक (12) पिता राजेन्द्र धनवारे सुबह 11 बजे तालाब में नहाने गए थे।
देर तक घर न लौटने पर हुई तलाश
जब दोनों बच्चे काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को तालाब के पास देखा गया था। तलाश के दौरान तालाब में दोनों बच्चों के शव मिले।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर मंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी माया सिंह ने पुष्टि की कि अनमोल और रितिक की मौत तालाब में डूबने से हुई है। मामले की जांच जारी है।
परिवार में मातम
बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। अनमोल हाल ही में इंदौर से अपने मामा के घर आया था। दोनों बच्चे हंसमुख स्वभाव के थे और परिवार के चहेते थे। परिजनों का कहना है कि उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि यह दिन उनके बच्चों का आखिरी दिन होगा।
सावधानी की जरूरत
यह घटना एक दुखद याद दिलाती है कि बच्चों को पानी के पास जाने के दौरान सतर्कता रखना कितना महत्वपूर्ण है। प्रशासन और ग्रामीणों को ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।