Rajasthan Politics: मीराबाई को लेकर दिया था विवादित बयान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मांगी माफ़ी

Arjun Ram Meghwal

हाल ही में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मीराबाई को लेकर एक विवादित बयान दिया जिससे कई विवाद सामने आए और फिर उसके उपलक्ष में उन्हें गुरुवार रात को माफी मांग ली उन्होंने एक पर वीडियो शेयर करते हुए कहा “भारतीय भक्ति परंपरा में मां मीरा का स्थान भक्त शिरोमणि का है उन्होंने कृष्ण भक्ति के जरिए पूरे देश में जैन मानस के बीच भक्ति भाव का संचार किया है मेरा जीवन बचपन से ही मीरा के आदर्शों से प्रेरित रहा है मैं अपने कार्यक्रमों में लगातार उनके भजनों को गाता हूं उनके व्यक्तित्व से मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है भक्ति भाव में में मीरा भाव साधना के शिखर पर विराजमान है उनके प्रति मेरे मन में अपार श्रद्धा और आस्था है मैं सपने में भी मीरा का अपमान करने के बारे में नहीं सोच सकता हूं अगर मेरे किन्हीं शब्दों से मीरा के प्रति भक्ति व श्रद्धा भाव रखने वाले लोगों को किसी प्रकार की ठेस पहुंची है तो मैं इस पर खेत व्यक्त करते हुए माफी मांगता हूं ”

मीराबाई को लेकर मेघवाल का बयान

पिछले दिनों अर्जुन राम मेघवाल ने अपने एक भाषण में कहा था “मीरा मेड़ता में जन्मी और शादी चित्तौड़ में कि हम इतिहास में ऐसा पढ़ते हैं कि मीरा को उनके पति ने परेशान किया, यह सही नहीं है मीरा के पति तो सिर्फ एक 1 साल जिंदा रहे, फिर उनकी मृत्यु हो गई इसके बाद उनके देवर राणा ने मीरा से कहा कि उनसे शादी कर ले. बस यही से झगड़ा शुरू हुआ। इतिहास में कई बार इन बातों का जिक्र होता है, लेकिन उनमें संशोधन भी हमें ही करना पड़ता है”

मेघवाल के बयान से आहट राजपूत समाज

अर्जुन राम मेघवाल के इस बयान से उनसे पूरा राजपूत समाज नाराज था अपने बयान में केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि विवाह के 1 साल बाद भोजराज जी की मृत्यु हो गई थी और मीराबाई के देवर उनसे विवाह करना चाहते थे. इस टिप्पणी से राजस्थान के तमाम राजपूत नेताओं ने संगठित होकर अपने नाराजगी व्यक्त की. उदयपुर से राजपूत समाज ने सड़कों पर उतरकर इसका विरोध भी किया और इस तरह की बयान बाजी के लिए मेघवाल से माफी मांगने की इच्छा प्रकट की. एक राजपूत संगठन ने तो तो यह तक कह दिया कि मेघवाल को केवल शब्दों में नहीं बल्कि मीराबाई के मेड़ता में बने मंदिर में जाकर नाक रगड़कर, दंडवत होकर माफी मांगनी पड़ेगी.

पूर्व मंत्री खाचरियावास ने भी जताई नाराजगी

राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एक पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “कानून मंत्री इतिहास को ठीक करने की बात कर रहे हैं उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए अर्जुन राम मेघवाल को घमंड हो गया है आप कौन हैं आपको किसने अधिकार दिया यह कई दिनों से केंद्रीय मंत्री की चमचागिरी में बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं अब मीराबाई का अपमान कर रहे हैं उन्हें मां का माफी मांगनी चाहिए भक्त शिरोमणि मीराबाई के लिए यह बात कैसे कह सकते हैं ऐसे नहीं है किया जाए तो आपको परिणाम भगत में होंगे जो मेरा भक्ति में लीन होकर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति में समा गई थी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने ऐसी भक्त शिरोमणि मीरा के लिए बहुत ही गलत शब्दों का प्रयोग किया उन्हें इस मामले के लिए इतिहास को तोड़ मुरुड का पेश करने के लिए उनसे माफी मांगनी होगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *