जो हिंदू और सिख को लड़ने की कोशिश कर रहे उनसे सावधान रहना होगा, वीर बाल दिवस पर बोले यूपी के सीएम योगी

सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें देखना होगा कि वह कौन लोग हैं जो युवा पीढ़ी को रक्त की चपेट में लाने की कोशिश कर रहे हैं. कौन वह लोग हैं जिससे सिख और हिंदुओं को लड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सिख और हिंदुओं को एक दूसरे के पूरक है जो उन्हें लड़ते हैं उनसे बचना होगा। मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को बीरबल दिवस के पर्व पर मुख्य आयोजन किया गया इस दौरान 11000 सहज पाठ का शुभारंभ हुआ।

 मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर के श्लोक पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया. मुख्यमंत्री का सिख और हिंदुओं को लड़ने को लेकर संबोधन ऐसे समय पर आया है जब दो दिन पहले ही पीलीभीत में खाली स्थान समर्थक तीन आतंकवादियों को यूपी पुलिस ने मार गिराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के इस जुझारू व समृद्धि काम में समर्थ पुरुषार्थ व परिश्रम के मिसाल प्रस्तुत किए हैं। कभी बड़ी संख्या में फौज में जाकर सिखों ने भारत की सुरक्षा के लिए खुद को समर्पित किया है. लेकिन वह कौन दुश्मन है जो इस परसपरिष्टम और पुरुषार्थ को अंकुश लग रहे हैं। युवा पूरी पीढ़ी को ट्रक की चपेट में लाने का बड़ा प्रयास कर रहे हैं इन्हें पहचानें और उनसे सावधान रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *