अप्सरा बॉर्डर से आनंद विहार फ्लाईओवर चालू, 3 ट्रैफिक सिग्नल हटे; पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद को राहत

अप्सरा बार्डर से आनंद विहार रेलवे ओवरब्रिज के बीच नवनिर्मित 2.2 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का बुधवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने उद्घाटन किया। इसके बनने से पूर्वी दिल्ली, शाहदरा के साथ गाजियाबाद जिले के सूर्या नगर व रामप्रस्थ इलाके के लोगों को फायदा होगा।आतिशी ने कहा कि यह मार्ग पहले अपने ट्रैफिक जाम के लिए जाना जाता था। मुझे खुशी है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली के इस बड़े ट्रैफिक बाटलनेक पर फ्लाईओवर बनाकर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है।