BJP ने कहा ‘नई मुस्लिम लीग है कांग्रेस’: प्रचार बैनर में बने भारत के मानचित्र से POK गायब

CWC अधिवेशन में लगा भारत का गलत नक्शा, PoK गायब; BJP बोली- नई मुस्लिम लीग है कांग्रेस

हाल ही में हाल ही में कांग्रेस समेत कार्य समिति (CWC) की बैठक कर्नाटक के बेलगावी में होने वाली है. इससे पहले वहां नेताओं के स्वागत में पोस्ट और बैनर लगाया जा रहे थे जिसको लेकर विवाद हो रहा है. चित्रों में देखा गया है कि भारत के मानचित्र को खंडित रूप से लगाया गया है. इसको लेकर बीजेपी में बीजेपी की तरफ से बयान आया है कि मुस्लिम लीग का दूसरा अवतार कांग्रेस के रूप में सामने आ रहा है। कांग्रेस के अधिवेशन से पहले पोस्टर्स में जो नक्शा लगाया गया था उसमें पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर पीओके और अक्साई चीन का क्षेत्र गायब कर दिया गया था. भाजपा ने इस मामले पर सीधा निशाना साधते हुए कांग्रेस को नई मुस्लिम लीग करार दिया है.

आपको बता दें कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 26–27 दिसंबर को बेलगावी में होने वाली है. कांग्रेस पार्टी इस साल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सत्र की शताब्दी वर्ष के तौर पर बना रही है जिसकी स्थापना 1924 में हुई थी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता आने वाले हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर भारत के मानचित्र को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है भाजपा के पूर्व विधायक संजय पाटिल ने कहा कि यह कांग्रेस का वास्तविक मानसिकता दर्शाते हैं उन्होंने कहा ‘इसी वजह से कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन नहीं किया’

कांग्रेस ने क्या दी सफाई

कांग्रेस ने इस मामले से दूरी बनाते हुए कहा कि यह कांग्रेस के आधिकारिक बैनर नहीं है कांग्रेस के एमएलसी नागार्जुन यादव ने कहा “यह कांग्रेस के आधिकारिक बैनर नहीं है यह कुछ अनुयाई द्वारा लगाए गए हैं अगर कुछ शुभचिंतक अनुयाई नेताओं का स्वागत करने के लिए बैनर लगाते हैं तो वह सरकार से सलाह नहीं लेते”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *