दिल्ली में 70 से घटकर 50 हो सकती है वाहनों की रफ्तार, सड़क हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस का बड़ा कदम

सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली में अब वाहनों की रफ्तार 50 किमी प्रतिघंटा करने पर भी विचार किया जा रहा है। अभी तक गति सीमा 70 किमी प्रतिघंटा है। इसे दिशा में यातायात पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं, जल्द ही ट्रांसपोर्ट विभाग को सर्कुलर भेजा जा सकता है।इसके साथ ही सर्दी में घने कोहरे की वजह से हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने गति सीमा पर निगरानी रखने के लिए लेजर स्पीड गन लगाने की तैयारी कर ली है। अभी कैमरे लगे हैं। लेजर स्पीड गन को लेकर सर्कुलर भी जारी किया गया है। सर्कुलर में सभी ट्रैफिक उपायुक्त, टीआई को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने तौर पर उन स्पॉट की जानकारी लें, जहां पर हादसे और वाहनों की रफ्तार काफी ज्यादा होती है।अत्याधुनिक लेजर स्पीड गन तय सीमा से अधिक वाहनों की गति को एक किमी दूर से ही पकड़ लेती है। इस गन में यह साक्ष्य भी होगा कि वह मानक से कितना अधिक तेज गाड़ी चला रहे थे। लेजर का उपयोग टेलगेटिंग प्रवर्तन, फोटो और वीडियो आधारित गति प्रवर्तन, विचलित ड्राइविंग, सांख्यिकीय डेटा संग्रह और आपदाओं के माप के लिए किया जाता है।