NDA meeting: BJP अक्ष्यक्ष नड्डा के घर हो रही अग्रिम चुनाव की तैयारी
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं ने बुधवार को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बैठक का आयोजन किया। बैठक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित की गई थी। वाजपाई जी को उनकी मजबूत नेतृत्व क्षमता और भारत में पहली पूर्णकालिक गठबंधन सरकार को सफलतापूर्वक चलाने के लिए याद किया जाता है।
एनडीए की बैठक में नेता हुए शामिल
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंज सिंह, अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जनता दल (सेक्युलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री मंत्री एच.डी.कुमार स्वामी शामिल हुए। इसके अलावा, बैठक में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एस) के नेता जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, भारत धर्मजन सेना के प्रमुख तुषार वेलापल्ली भी मौजूद थे।
क्या रहे मीटिंग के खास मुद्दे
एनडीए के नेताओं ने देश की राजनीति से जुड़े मुद्दों पर वार्तालाप हुआ। हालांकि, बैठक के एजेंड़े के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। लेकिन, सूत्रों ने बताया कि इसमें खासतौर पर ‘सुशासन’ और राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। सुशासन अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल का एक अहम हिस्सा था। एनडीए के नेताओं ने इस आदर्श को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
इसके साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है एक राष्ट्र एक चुनाव पर भी चर्चा हुई है और राजनीतिक पहलू भी अहम मुद्दे थे.