पंचकूला कांड: जीजा की हत्या का बदला, गैंगस्टर ने रची खौफनाक साजिश

पंचकूला के सल्तनत होटल-रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग दिल्ली एनसीआर में चल रही गैंगवार का नतीजा है। दिल्ली के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने अपने सगे जीजा की हत्या का बदला लेने के लिए विनीत विक्की और उसके भांजे तीर्थ की हत्या करवाई है। विनीत विक्की मित्रराऊ गांव के रहने वाले अशोक गहलोत उर्फ सोनू का सगा भाई था। अशोक मकोका के तहत जेल में बंद है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंजीत महल और नजफगढ़ के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फं नंदू के बीच काफी समय से गैंगवार चल रही है।इसी गैंगवार के तहत दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा में कई लोगों की हत्या हो चुकी है। इस गैंगवार में विनीत विक्की ने गैंगस्टर मंजीत महल के साथ मिलकर कुछ साल पहले नंदू के सगा जीजा डॉक्टर सुनील की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। डॉक्टर सुनील बीएमएस डॉक्टर थे और प्रैक्टिस कर रहे थे।मंजीत महल और विक्की को संदेह था कि उनके एक मामले में गवाह नंदू गिरोह के पास उठता, बैठता है। साथ ही इन लोगों के बीच एक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद भी बताया जा रहा था। इस विवाद में विक्की ने मंजीत महाल के साथ मिलकर नंदू के जीजा डॉक्टर सुनील की हत्या कर दी थी। तभी से ही नंदू अपने जीजा की हत्या बदला लेने के लिए घूम रहा था।मौका लगता ही उसने विक्की और उसके भांजे तीर्थ की हत्या करवा दी। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक इस गैंगवार में दोनों गैंग एक दूसरे के जानकार और परिजनों की हत्या कर रहे थे। एक गिरोह द्वारा दूसरे गिरोह पर सीधे हमले का पहला मामला है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कई टीम इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस पंचकूला पुलिस के लगातार संपर्क में है।