“ये है भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी की सच्चाई!” अखिलेश यादव ने उठाए महाकुंभ की तैयारी पर सवाल

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं और UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तैयारियों में जुटे हुए दिख रहे हैं इसी बीच सपा नेता अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा ये है असली सच! उन्होंने सवाल किए कि अभी तक क्या तैयारियां हो रही हैं जब पुलिस प्रशासन ही तैयार नहीं है क्योंकि सुरक्षा तो प्राथमिक है और अभी भी कोई खास प्रशासनिक कार्य नहीं दिख रहे हैं. वे लिखते हैं  “ये है भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी की सच्चाई! कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है। प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए तो भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी पर वैसी तेज़ी प्रशासनिक प्रंबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही है”

उन्होंने आगे लिखा कि इन सारी तैयारियों के बीच प्रयागराज की आम जनता की जरूरतों को नजरअंदाज किया जा रहा है और वह इन सब के बीच अस्त व्यक्त जीवन जी रही है. वे लिखते हैं अखिलेश यादव ने कहा हर्षवर्धन की मूर्ति हटते समय जो तेजी सरकार ने दिखाई थी वह अब व्यवस्था करने के समय में कहाँ है?  “प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के आसपास की स्थानीय जनता की ज़रूरतों और समस्याओं को नज़र अंदाज़ करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए। प्रयागराज के निवासियों के बीच किसी इमरजेंसी के घटित होने पर आवागमन और परिवहन को लेकर मन में जो चिंता है, उसके निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए। हम चाहते हैं महाकुंभ भी चले और प्रयागराज भी गतिमान रहे”

प्रशाशन की विफलता

अखिलेश ने सरकार को सीधा निशाना बनाते हुए यह इशारा किया है कि सरकार व्यवस्था करने में विफल हो रही है. काम दिखाया जा रहा है मगर दिख नहीं रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार के कर्मचारी काम नहीं कर पा रहे हैं तो वे अपने कुशल कार्यकर्ता भेज सकते हैं “अगर शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे-समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं क्योंकि भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *