“सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित..”अटल बिहारी वाजपाई जी की 100 वीं जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा “पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपाई जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा.”
वहीं दूसरी ओर अमित शाह ने भी अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के संस्थापक अटल बिहारी वाजपाई को शत-शत नमन उन्होंने भी अपने एक्स अकाउंट पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “अटल जी को उनकी 100वीं जयंती पर नमन. वह भारतीय राजनीति के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने हमारे राष्ट्र को मजबूत और विकसित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.” वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, “हमारे प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. समस्त देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”
इस प्रकार अटल जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने संदेश दिए.