हिमाचल में बड़ी बर्फ़बारी: सड़कों पर फिसलन से दिक्कत,एचआरटीसी के 70 रूट प्रभावित, 8 बसें फंसी

दूसरी बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

सड़कों पर बर्फबारी के चलते दिनभर हजारों लोग जगह-जगह फंसे रहे।

राजधानी शिमला समेत जिले में सीजन की दूसरी बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार दोपहर बर्फबारी से अपर शिमला की 112 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। इस वजह से एचआरटीसी के करीब 70 रूट प्रभावित हुए हैं। अपर शिमला से राजधानी आ रही करीब आठ बसें जगह-जगह फंसी हुई हैं। रामपुर और किन्नौर के लिए बाया बसंतपुर होकर कुछ बसें भेजी गई हैं।

बर्फ़बारी के चलते कई रूट प्रभावित, लोगो कई परेशानियों का करना पड़ा सामना

सड़कों पर बर्फबारी के चलते दिनभर हजारों लोग जगह-जगह फंसे रहे। खासकर कुफरी, फागू, नारकंडा, खिड़की और खड़ापत्थर में बर्फबारी होने से रामपुर, रोहड़ू और चौपाल क्षेत्र के लिए वाहनों की आवाजाही ठप है। शिमला ग्रामीण क्षेत्र में आठ, ठियोग उपमंडल में एक, चौपाल में एक, कुमारसैन में 6 और डोडरा क्वार उपमंडल में 5 सड़कें, कोटखाई में 48, जुब्बल 7, रोहड़ू में 27, कुपवी में दो और रामपुर में 7 सड़कें अवरुद्ध हैं।प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने मार्गों को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर फिसलन होने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। एचआरटीसी के मुताबिक तारादेवी डिपो के 55 रूट सोमवार को प्रभावित रहे। इसमें ठियोग और कोटखाई सेक्टर का क्षेत्र भी शामिल है। इसके अलावा शिमला लोकल के 15 रूट बर्फबारी के कारण प्रभावित हुए हैं।

चौपाल-शिमला और नेरवा मार्ग बंद

बर्फबारी होने से उपमंडल चौपाल को जोड़ने वाली चौपाल-शिमला और नेरवा मुख्य सड़कें बंद हो गई हैं। वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है। इस मार्ग पर चौपाल से देहा के बीच बर्फ जमा होने से फिसलन हो गई है। इस कारण मधाना-सोलन बस फंस गई। चौपाल-नेरवा मार्ग पर छामधार के पास फिसलन के कारण कई वाहन फंस गए हैं।लोक निर्माण विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।

मुख्यालय से कटा डोडरा क्वार 

चांशल घाटी पर हिमपात के बाद डोडरा क्वार सड़क वाहनों के लिए बंद हो गई है। इसके बाद डोडरा क्वार का पूरा क्षेत्र मुख्यालय से कट चुका है। देर शाम को रोहड़ू-रामपुर मार्ग सुंगरी व नारकंडा के बीच हिमपात होने वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। लोक निर्माण विभाग डोडरा क्वार डिवीजन के एक्सईएन नरेंद्र नायक का कहना है कि चांशल घाटी पर हिमपात के बाद डोडरा क्वार सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। एसडीएम जुब्बल गुरमीत सिंह ने कहा  शिमला मुख्य मार्ग पर अभी तक यातायात नियमित चल रहा है। खड़ापत्थर में हल्के हिमपात पर फिसलन से जाम लग रहे हैं।

किन्नौर जिले में दस रूट बंद ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी परेशानी

बर्फबारी से किन्नौर जिले में दस रूटों पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गई है। बर्फबारी के कारण जिले के छितकुल, रकछम, बटसेरी, रोघी, आसरंग, नेसंग, कुनोचारंग, हांगो, चूलिंग और ठंगी रूटों पर निगम की बसों की आवाजाही रोक दी गई। बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में बसों को नहीं भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *