“परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूलकर युवाओं के जख्मों पर नमक..” प्रियंका गांधी ने BJP पर कसे तंज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी की सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी छात्र छात्राओं के सपनों से अपना घर भर रही है. युवाओं के परीक्षा फार्म पर 18% जीएसटी का विरोध करते हुए बीजेपी का विरोध किया उन्होंने कहा कि वह युवाओं को नौकरी तो नहीं दे सकते मगर परीक्षा परीक्षा फार्म पर जीएसटी जरूर लगा सकते हैं. प्रियंका गांधी ने लखनऊ स्थित ‘कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान’ में परीक्षा संबंधित आवेदन पत्र पर 18% GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) लगाए जाने को लेकर कड़ी आलोचना की।

उन्होंने अपने एक्सेप्ट अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा “बीजेपी युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूलकर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है। अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है।”

प्रियंका ने यह भी कहा कि बीजेपी युवाओं के सपनों का व्यापार कर रही है वह पेपर लीक को तो नहीं रोक सकती मगर जो मां-बाप बच्चों के पढ़ाई के लिए बड़ी मुश्किल से एक-एक पाई जमा करते हैं वह कमाई वसूल कर सकती है

प्रियंका गांधी के बाद अनेक विपक्षी दलों ने बीजेपी पर या आरोप लगाया कि वह परीक्षा फार्मो पर अधिक जीएसटी लगती है और भविष्य में होने वाले नौकरियों से संबंधित किसी कार्य को अंजाम न देकर उनके भविष्य भविष्य से अपना व्यापार चला रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *