प्रभात पांडेय की मौत के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से ढाई घंटे पूछ ताछ
हाल ही में हुए कांग्रेस सदस्य प्रभात पांडे की मौत के संदर्भ में कांग्रेस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की मांग की थी, अब SIT टीम ने अपनी जाँच शुरू कर दी है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से ढाई घंटे तक पूछताछ की गई माना जा रहा है उन्होंने 35–40 सवाल पूछे हैं और उन्होंने सवालों के सीधे जवाब न देकर उन्हें गोल-गोल घुमा दिया। उन्होंने कई तरीके सवाल पूछे जिनमें से कुछ के जवाब उन्होंने दिए ही नहीं और कुछ के जवाब साफ-साफ नहीं दिया.
उनसे प्रदर्शन के संबंध में भी कई सवाल पूछे थे जैसे कि पहला सवाल पूछा गया कि निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद भी उन्होंने प्रदर्शन क्यों किया? धरना प्रदर्शन करना ही था तो वहां पर कोई एंबुलेंस या इमरजेंसी व्यवस्थाएं क्यों नहीं की गई? इस प्रकार के सवालों का जवाब से बचने के लिए उन्होंने टाल दिया उनसे यह भी सवाल पूछा गया कि प्रभात पांडे के कक्ष में पड़े होने की खबर उन्हें किसने दी और उसके बाद पूछा गया कि प्रभात पांडे की मृत्यु की खबर कांग्रेस के किसी अन्य सदस्य ने पुलिस को क्यों नहीं दी? इस पर अजय राय चुप रहे और इसी प्रकार ढाई घंटे तक पूछताछ चलती रही
यहां आपको बता दें कि इंक्वारी से निकलकर अजय राय ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा है कि एक तरफा कार्यवाही हो रही है और उनसे इस प्रकार के सवाल पूछे जा रहे हैं जिससे वह कांग्रेस के सदस्य और लोगों को बदनाम कर जा सके यह इंसाफ के लिए लड़ाई इंसाफ के लिए नहीं हो रहा है यह सिर्फ उनकी बदनामी के लिए हो रहा है.