उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार शाम पटाखा बनाने की अवैध फैक्टरी में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में फैक्टरी में मौजूद चार लोग झुलस गए। बचाव कार्य के दौरान एक दमकल कर्मी भी घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल एक शख्स को लोक नायक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान हिमांशु (22), आनंद (24), रवि प्रकाश (22) और विजय पांडेय (22) के रूप में हुई है। वहीं, घायल दमकल कर्मी की पहचान देवेंद्र संधु के रूप में हुई है। उनके हाथ में चोट लगी है। उन्हें मौके पर मौजूद कैट्स एंबुलेंस में मौजूद कर्मियों ने प्राथमिक उपचार दिया।