आंबेडकर विवाद पर रविशंकर प्रसाद का बयान ‘अमित शाह के बयान का एक हिस्सा निकालकर राजनीति करना चाहती है कांग्रेस’,
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर सियासत तेज है. पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर राजनीति करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा है कि विपक्षी दल को माफी मांगनी चाहिए.
रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रैंड ओल्ड पार्टी पर हमला बोला और कहा कि आज कांग्रेस देशभर में नाटक कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने आंबेडकर को 1952 और 1954 में चुनाव हरवाया, कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दिलवाया, भारत रत्न नहीं दिया, उसे आज आंबेडकर के प्रति बहुत प्यार उमड़ रहा है. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसे अब हिपोक्रेसी बंद कर देनी चाहिए. कांग्रेस को आंबेडकर को लेकर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी, ये पाखंड बंद करो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हाल ही में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रशंसा करना एक खोखले नाटक के अलावा और कुछ नहीं है। कांग्रेस के पिछले कार्य उनके वर्तमान रुख के बिल्कुल विपरीत हैं