“क्या लड़की कोई समान है जिसको कोई उठा कर ले..” कुमार विश्वास के इस बयान पर सुप्रिया श्रीनेत ने दिया जवाब
हाल ही में कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं “अपने बच्चों को रामायण सुनवाईए, गीता पढ़वाइए अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपके घर की श्री लक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जाए..” इस बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्री नेता मैं कुमार विश्वास पर सीधा निशाना साधा।
सुप्रिया सुप्रिया सी श्रीनेत ने इस टिप्पणी को सोनाक्षी सिन्हा पर एक घटिया टिप्पणी कहा है उन्होंने कहा “अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोर लेंगे ऐसा करने पर आपके साथ तक गिरे हुए हैं इसका तो अंदाजा लग ही गया है”
महिलाओं के प्रति संकीर्ण सोच
सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास के बयान पर आगे जवाब देते हुए कहा कि “क्या लड़की कोई समान है जिसको कोई उठा कर ले जाएगा कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे”
सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि 2024 में भी क्या लड़की अपनी मर्जी से शादी नहीं कर सकती और अगर वह करती है तो उसकी परवरिश पर सवाल उठाए जा रहे हैं
संभ्रांत डॉ को पीटे जाने वाली घटना का जिक्र
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा जो दूसरों की परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं उनके खुद के स्टाफ पर नियंत्रण नहीं है और वह उनके पीठ के पीछे किसी को भी पीट सकते हैं तो ऐसे में उनकी सलाह की ना तो शत्रुघ्न सिन्हा को जरूरत है ना सोनाक्षी सिन्हा को।
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में किया है अंतरधार्मिक विवाह
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में जहीर से अंत धार्मिक विवाह किया था उस पर यह टिप्पणियां की जा रही हैं। सुप्रिया ने यह भी कहा कि ऐसी टिप्पणियों की ना तो शत्रुघ्न सिन्हा को जरूरत है ना ही उनकी कामयाब बेटी सोनाक्षी सिन्हा को।