दिल्ली चुनाव से पहले केजरिवल का बड़ा बयान, किया अंबेडकर स्कालरशिप का शुभारंभ
अमित शाह के बयान पर केजरिवल की दलित राजनीति, कहा जो बाबा साहब को चाहने वाला है वो बीजेपी का समर्थक नहीं हो सकता

Dr. Ambedkar Samman Scholarship: आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान आया है. दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा है कि संसद में दिए गए गृहमंत्री अमित शाह के बयान से वह आहत हैं. उन्होंने आगे कहा कि गृहमंत्री के बयान से बाबा साहब के करोड़ों अनुयायी भी आहत हैं.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवल ने कहा जैसा संघर्ष बाबा साहब को उनकी पढ़ाई के लिए करना पड़ा दिल्ली में किसी बच्चे को ना करना पड़े इसलिए आम आदमी पार्टी उनकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी. उन्होंने दलित समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए स्कालर्शिप का ऐलान किया।
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली का 25% बजट शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि AAP का मुख्य उद्देश्य शिक्षा सुधारना ही है.
केजरीवाल ने भाजपा के रवैये पर गहरी नाराजगी जताते हुए अंबेडकर के प्रति दिखाए गए अनादर पर नेताओं से एकजुट होकर खड़े होने की अपील की है। उन्होनें नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखा है. ये बायन बीजेपी के लिए दिक्कतें बढ़ सकता है।