हिमाचल: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर शुरू हुई दाैड़ी रिजर्वड हॉलीडे स्पेशल ट्रेन, जानें किराया

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, कालका-शिमला ट्रैक पर रिजर्वड हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया है। ट्रेन नंबर 52443 ने सुबह 8:05 बजे कालका से यात्रा शुरू की और करीब 10:45 बजे सोलन पहुंची। सोलन में 2 मिनट का ठहराव हुआ और फिर यह ट्रेन शिमला की ओर रवाना हो गई, जहां दोपहर 1:35 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का रास्ता धर्मपुर, बड़ोग, सोलन, कंडाघाट और समरहिल स्टेशनों से होकर जाता है। कैथलीघाट पर एक ट्रेन की क्रॉसिंग के कारण थोड़ा ठहराव होगा।
वहीं, ट्रेन नंबर 52444 शाम 4:50 बजे शिमला से कालका के लिए लौटेगी और समरहिल, कंडाघाट, सोलन, बड़ोग, धर्मपुर पर रुकते हुए रात 9:45 बजे कालका पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड के सोलन स्टेशन के अधीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर यह स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह सेवा 28 फरवरी तक चलेगी और इसे खासतौर पर पर्यटकों को ध्यान में रखकर चलाया गया है, क्योंकि शिमला में छुट्टियों के दौरान पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है।
ट्रेन के किराए की बात करें तो जनरल डिब्बों का किराया 75 रुपये, पर्यटक डिब्बों का किराया 945 रुपये और फर्स्ट क्लास डिब्बों का किराया 790 रुपये रखा गया है।शिमला जाने के लिए टॉय ट्रेन सैलानियों की पहली पसंद बन गई है, खासकर जब क्रिसमस और नए साल के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला आते हैं। सड़क मार्ग से कहीं अधिक आकर्षक यह यात्रा पहाड़ी रास्तों और घुमावदार ट्रैक से होती है, जिससे यात्रा को एक अद्भुत अनुभव मिलता है। यही वजह है कि टॉय ट्रेन पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।