ग्वालियर में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर ने डॉ. केके गुप्ता को चाकू दिखाकर धमकाया, मांगा टेरर टैक्स

ग्वालियर जिले में एक बदमाश ने दिनदहाड़े डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी की। आरोपी ने डॉक्टर के सीने पर चाकू अड़ाकर धमकाया और टेरर टैक्स भी मांगा। घटना तेजी की बजरिया में डॉक्टर केके गुप्ता की क्लीनिक पर हुई, और इसका वीडियो भी सामने आया है। डॉक्टर गुप्ता ने इस मामले की शिकायत कंपू थाना में की है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी का नाम विवेक शर्मा है, जो एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ हत्या सहित 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। डॉक्टर गुप्ता के अनुसार, विवेक ने दो दिन पहले क्लीनिक में रंगदारी दिखानी शुरू की और जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने मारपीट करने का प्रयास किया। अगले दिन, विवेक फिर से आया और डॉक्टर के सीने पर चाकू अड़ा दिया। जान बचाने के लिए डॉक्टर ने दौड़ते हुए क्लीनिक से बाहर की ओर भागना शुरू किया, लेकिन आरोपी उनका पीछा करता रहा।
टीआई कंपू अमित शर्मा ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।