Himachal: 123 सालों में नवंबर की तीसरी सबसे कम बारिश

नवंबर 2024 में हिमाचल प्रदेश में 123 सालों में तीसरी सबसे कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल नवंबर में सिर्फ 0.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 99 प्रतिशत कम है। 1901 से 2024 तक के आंकड़ों में यह नवंबर माह में सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सामान्य बारिश 19.7 मिलीमीटर मानी जाती है, लेकिन इस साल यह आंकड़ा बहुत कम रहा।
इससे पहले 1925 में नवंबर में सबसे ज्यादा 88.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस बार प्रदेश के कई जिलों में बारिश का एक भी दिन नहीं रहा। हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, शिमला, ऊना और चंबा जिलों में नवंबर में बारिश बिल्कुल नहीं हुई। इससे किसानों और ग्रामीणों को मौसम के हिसाब से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आने वाले दिनों में (30 नवंबर से 3 दिसंबर तक) मौसम में हल्का बदलाव हो सकता है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहेगा और तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।यह स्थिति जलवायु परिवर्तन और असमान मौसम पैटर्न का संकेत भी हो सकती है। बारिश की कमी ने जल संसाधनों और कृषि पर असर डाला है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और किसान समुदाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस साल की कम बारिश ने इस बात को और स्पष्ट किया है कि मौसम के बदलते पैटर्न से हिमाचल प्रदेश जैसी पहाड़ी राज्य में गंभीर प्रभाव पड़ सकता है