MP में इंस्टाग्राम पर छल: युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी को मिली सजा

इंस्टाग्राम पर हिंदू युवती से पहले प्रेम संबंध बनाकर और फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने युवती को शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने उसके साथ धोखा किया और शादी से इनकार कर दिया।
युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।