इटावा दुर्घटना: आगरा-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा,एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

इटावा दुर्घटना: आगरा-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा,एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

Etawah Road Acccident: आगरा-कानपुर हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है|

बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे इटावा जिले में आगरा-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया| कानपुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी| हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ| सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं|

हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए| सूचना पर पहुंची इकदिल पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है|  हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आ जाना बताया जा रहा है।इकदिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। अभी नाम का पता नहीं चल सका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *