Kullu News: पांच साल बाद मनाली फिर आएंगे अमिताभ बच्चन

07_01_2024-amitabh_23622888_24837680

अमिताभ बच्चन, जो 25 साल पहले यशराज फिल्म्स की मोहब्बतें के साथ अपने करियर में एक नई दिशा लेकर आए थे, अब एक बार फिर इसी बैनर की फिल्म में नजर आने वाले हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पांच साल बाद मनाली का दौरा करने जा रहे हैं, और इस बार उनका इंतजार सिर्फ बर्फबारी का है। यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा, जिन्होंने हालिया फिल्मों से मिले मिश्रित रिस्पॉन्स के बाद एक नई रोमांटिक लव स्टोरी बनाने का फैसला किया है, इस फिल्म में चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे को लीड रोल में कास्ट कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं, जो अपनी सुपरहिट फिल्म आशिकी-2 के लिए प्रसिद्ध हैं।

फिल्म की शूटिंग मनाली की खूबसूरत वादियों में दिसंबर और जनवरी के बीच होगी। पहले यह शूटिंग नवंबर में होने वाली थी, लेकिन बर्फबारी न होने के कारण शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया। अब जैसे ही बर्फबारी शुरू होगी, फिल्म की टीम कुल्लू-मनाली का रुख करेगी। स्थानीय को-ऑर्डिनेटर अनिल कायस्थ ने बताया कि मोहित सूरी के साथ मनाली में पहले ही जगहों का निरीक्षण (रेकी) किया जा चुका है, और अब सब कुछ तैयार है।
यह फिल्म मनाली की बर्फीली वादियों में शूट होगी, जो फिल्म की रोमांटिक कहानी को और भी खास बनाएगी। बॉलीवुड के कई अन्य सितारे भी बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह शूटिंग को और रोमांचक बनाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस में खासा उत्साह है, और यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म दर्शकों को अपनी दिल छूने वाली कहानी और शानदार अभिनय से आकर्षित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *