दिल्ली में सनसनीखेज हत्या: चाकू से हमला, सात घंटे के भीतर वारदात कर फरार

दिल्ली के पॉश इलाके पंचशील पार्क में 64 वर्षीय बुजुर्ग रोहित कुमार अलख की निर्मम हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस हत्याकांड में आरोपी ने बुजुर्ग पर 35 से अधिक चाकू के वार किए, जिससे उनका शरीर छलनी हो गया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए तीन-चार बार रेकी की और घटना की रात घर के अंदर घुसने के बाद चार घंटे तक छिपा रहा। पूरी घटना को अंजाम देने में उसे सात घंटे लगे।
महिला दोस्त के लिए रची साजिश
आरोपी अभय का मकसद अपनी महिला दोस्त को दिल्ली के किसी महंगे इलाके में फ्लैट दिलाना था, जहां वह उसके साथ रह सके। महिला दोस्त दक्षिण दिल्ली के एक बड़े मॉल में काम करती है। आरोपी फ्लैट के लिए 35-40 हजार रुपये महीने का किराया वहन करना चाहता था। उसने इसी योजना के तहत पंचशील पार्क में बुजुर्ग के घर को निशाना बनाया।
कैसे अंजाम दी वारदात?
रोहित कुमार ने अपने घर की तीसरी मंजिल को ऑफिस के लिए किराए पर दे रखा था, जहां आरोपी अभय काम करता था। इसी कारण से वह घर के बारे में विस्तार से जानता था। उसे पता था कि ग्राउंड फ्लोर पर बुजुर्ग अकेले रहते हैं। हालांकि, उसे यह नहीं पता था कि उनका छोटा बेटा हाल ही में अमेरिका से लौट आया है।
वारदात की रात, आरोपी 12 बजे मेन गेट कूदकर घर के अंदर घुसा और कोठी के पिछले हिस्से में छिप गया। उसने सुबह 4 बजे बुजुर्ग के बेडरूम में घुसकर लॉकर से सामान चुराने की कोशिश की, लेकिन तभी रोहित कुमार जाग गए और उसे पकड़ लिया। बुजुर्ग ने उसे रोकने की कोशिश की, जिस पर आरोपी ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सुबह 7:15 बजे आरोपी वहां से भाग निकला, लेकिन चोरी करने में असफल रहा।
पूर्व तैयारी और हत्या का मकसद
हत्या की साजिश रचने से पहले आरोपी ने मालवीय नगर बाजार से दस्ताने और मफलर खरीदे थे। वह वर्तमान में मोती नगर स्थित डीएलएफ सोसाइटी में कुक की नौकरी कर रहा था। रोहित कुमार एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता खारी बावली में सूखे मेवों के बड़े कारोबारी थे।
पुलिस की कार्रवाई
दक्षिण जिला पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। आरोपी अभय की रेकी और साजिश के हर पहलू को खंगाला जा रहा है। घटना ने राजधानी के पॉश इलाकों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।