“नाना ने उड़ाया बादशाह के रैप का मजाक, बोले- ‘तुम्हें कभी सुना नहीं बेटा…'”

115811592
 भारतीय टेलीविजन पर पहली बार दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर इंडियन आइडल 15 (India Idol 15) के एक एपिसोड में शिरकत करेंगे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला यह शो एक विशेष रूप से उनकी विरासत का जश्न मनाएगा। इस एपिसोड का नाम ‘बेबक नाना’है।
संगीत, मौज-मस्ती और हंसी से भरे इस शानदार शो में नाना अपनी अपकमिंग फिल्म वनवास के कलाकार के साथ नजर आएंगे। इस दौरान उनके साथ उत्कर्ष शर्मा,सिमरत कौर और निर्देशक अनिल शर्मा भी होंगे। इस दौरान इंडियन आइडल की बसंती कही जाने वाली रितिका राज बिंदिया चमकेगी और लेके पहला पहला प्यार गाना गाकर दर्शकों को चौंका देंगी। हर कोई उनके मंत्रमुग्ध कर देने वाले गाने को सुनकर हैरान रह जाएगा।

नाना पाटेकर ने कहा फिर से गाओ

वहीं इस दौरान वो रैपर बादशाह की सिंगिंग का भी मजाकर उड़ाते नजर आए। एपिसोड का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। रितिका की मां शो के जज बादशाह से सवाल पूछती हैं कि वह जो रैप करते हैं, वो कैसे कर लेते हैं? जैसे ही रैपर जवाब देने चले तो नाना पाटेकर ने उनकी बात को काटते हुए कहा, ‘मैंने तुझे कभी सुना नहीं है बेटा, किस तरह से होता है वो?’ अभिनेता के इस सवाल पर बादशाह कहते हैं, ‘जैसे आप अभी आए और मुझसे बहुत प्यार से मिले। अगर आप सुन लेते तो शायद नहीं मिलते।’

रैपर का जवाब सुनकर नाना पाटेकर अजीब सा एक्सप्रेशन देते हैं, जिसके बाद सिंगर की बोलती बंद हो जाती है। नाना पाटेकर रितिका की मां से कहते हैं कि बहन जी आप जो बोल रही हैं ना उसके पीछे अगर रिदम दें तो वो भी रैप ही बन जाएगा।

पहले भी सिंगर के साथ ऐसा ही हुआ

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बादशाह के रैप का मजाक उड़ा हो। इससे पहले आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ भी ऐसा कुछ हुआ था। बादशाह ने रविशंकर को भगवान शिव से जुड़ा एक रैप सॉन्ग सुनाया था। रैप सुनने के बाद रवि शंकर ने रैपर से कहा था कि उन्होंने जो लाइनें अभी सुनाई हैं, अब वह उसे गाकर सुनाएं। सोनी लिव पर आने वाले इस शो में आदित्य नारायण गेस्ट के तौर पर नजर आते हैं। वहीं विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह इस शो में जज के तौर पर नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *