Dehradun: राजधानी के देहात क्षेत्र को दो हिस्सों में बांटा, दो महिला एसपी को दी गई जिम्मेदारी

Source: Google

हाल ही में, अमर उजाला ने देहरादून जिले के देहात क्षेत्र में एक नई व्यवस्था को लेकर खबर प्रकाशित की थी। इसके तहत, एसपी विकासनगर के रूप में रेणु लोहानी और एसपी ऋषिकेश के रूप में जया बलूनी को नियुक्त किया गया है। इस बदलाव के साथ, देहरादून के देहात क्षेत्र को दो हिस्सों में बांट दिया गया है, और इन दोनों हिस्सों की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को दी गई है। अमर उजाला ने 16 नवंबर को इस विषय में विस्तार से बताया था कि देहरादून जिले के देहात क्षेत्र में दो एसपी नियुक्त किए गए हैं।देहरादून उन कुछ जिलों में शामिल है जहां दो अलग-अलग देहात क्षेत्र शहरी क्षेत्र के बीच स्थित हैं। जिले में कुल 21 थाने हैं, जिनमें से दस देहात क्षेत्र में और 11 शहरी क्षेत्र में आते हैं। इस वजह से देहात क्षेत्र को दो भागों में बांटने की योजना बनाई गई थी। हाल ही में पीपीएस अधिकारियों की सूची में एसपी देहात देहरादून भी शामिल हो गए थे। गृह विभाग ने दो पीपीएस अधिकारियों को देहरादून के देहात क्षेत्र में तैनात किया है। इनमें जया बलूनी एसपी ऋषिकेश और रेणु लोहानी एसपी विकासनगर के रूप में काम करेंगी।

विकासनगर और ऋषिकेश के देहात क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां भी अलग हैं। ऋषिकेश, जिसे परवादून के नाम से जाना जाता है, ज्यादातर मैदानी इलाके में स्थित है। वहीं, विकासनगर, जिसे पछवादून कहा जाता है, की सीमाएं उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से लगती हैं, और इस क्षेत्र में जौनसार-बावर जैसे कठिन और दुर्गम इलाके भी शामिल हैं। इन भिन्न-भिन्न भौगोलिक परिस्थितियों के चलते दोनों क्षेत्रों की सुरक्षा और प्रशासन में अलग-अलग चुनौतियां सामने आती हैं। इसलिए, इन दोनों क्षेत्रों की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *