Entertainment News: “Kalki 2898 AD के सीक्वल में दीपिका रहेंगी या नहीं? प्रोड्यूसर का बड़ा बयान!”

nxEnY2vJpkh2SMpYrz6EskxpI7U

Kalki 2898 AD Sequel Updates: ‘कल्कि 2898 AD’ दीपिका पादुकोण के करियर का अहम हिस्सा है। मूवी में एक्ट्रेस के दमदार किरदार ने खूब वाहवाही बटोरी। दीपिका के साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी लीड रोल में थे। फिल्म के अंत में ही पता चल जाता है कि इसका दूसरा पार्ट भी ऑडियंस को देखने को मिलेगा। अब मूवी के प्रोड्यूसर ने सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है। साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण अगले पार्ट का हिस्सा होंगी या नहीं इस पर भी खुलकर बात की है। आइए आपको भी बताते हैं क्या दीपिका सीक्वल का हिस्सा होंगी या नहीं?

पार्ट 2 की शूटिंग शुरू

फिल्म के निर्माता प्रियंका और स्वप्ना दत्त ने हाल ही में दिए मीडिया इंटरव्यू में सीक्वल के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि मूवी के दूसरे पार्ट की लगभग 30-35 प्रतिशत शूटिंग कर ली गई है। कल्कि 2 को इंटरनेशनल स्तर पर रिलीज किया जाएगा। वहीं पहले पार्ट में सुमति का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण ने मूवी में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

प्रोड्यूसर ने किया रिवील

एक्ट्रेस की कल्कि 2 में वापसी पर निर्माताओं ने बात करते हुए कहा, ‘एक्ट्रेस दूसरे पार्ट का हिस्सा रहेंगी। मूवी के कुछ हिस्सों में वह मां बनेंगी।’ अब सीक्वल में उनकी वापसी की खबर तो पक्की हो गई है। इससे उनके फैंस भी खुश होने वाले हैं। वहीं निर्माताओं ने बताया कि मूवी में अभी दीपिका के कैरेक्टर पर काम चल रहा है, उनके लिए हम पार्ट 2 में नई कहानी खोज रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *