नेहरा में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला, चार घायल

दरभंगा के नेहरा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। रविवार देर शाम नेहरा लुल्हवा चौक पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान पुलिस ने धरौड़ा की ओर से आ रही एक स्कार्पियो को रोका। पुलिस ने ड्राइवर से गाड़ी के कागजात और लाइसेंस मांगा, लेकिन ड्राइवर द्वारा कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने चालान काटने के लिए मशीन निकाली।
तभी गाड़ी में सवार असामाजिक तत्वों ने मशीन छीनने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच करते हुए लाठी, डंडे और ईंटों से हमला कर दिया। इस हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक पुलिस पदाधिकारी और अन्य जवान शामिल थे। हमलावरों ने पुलिस के डॉयल 112 नंबर के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
हमले के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बहेड़ा थाना क्षेत्र के देवराम निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया। नेहरा थानाध्यक्ष राजकिशोर राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना पुलिस और असामाजिक तत्वों के बीच बढ़ते टकराव और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी और सख्त कदम उठाने की बात कही है।