Prince और Yuvika ने अपनी बेटी का रखा अनोखा सिख नाम, जानिए क्या है उसका खास अर्थ!

Prince Narula Revealed Baby Girl Name: साल 2024 में एक्ट्रेस युविका चौधरी ने शादी के 6 साल बाद बेटी को जन्म दिया है। प्रिंस नरुला और युविका के घर नन्ही परी का आगमन हुआ है और पेरेंट्स बनने के बाद दोनों काफी खुश हैं। 24 नवंबर यानी आज बिग बॉस के एक्स विनर रह चुके प्रिंस नरुला अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास दिन पर उन्होंने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है।
बेटी को गोद में उठाए दिखे प्रिंस
प्रिंस नरुला ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे के मौके पर बेटी के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी लाडली को गोद में पकड़ा हुआ है। इन फोटोज के साथ एक्टर ने एक लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया है, कैप्शन में प्रिंस ने लिखा, ‘दिल तू जान तू जद तक मैं जीना मेरे जीन दी वजह तू.. हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चू पापा आपको 30 मिनट के लिए रोडीज़ छोड़ के, 14 घंटे का रोड सफर 3 घंटे की फ्लाइट सब भूल गया आपको देख कर। पापा के जान हो आप..’
बेटी को दिया सिख नाम
युविका और प्रिंस ने अपनी बेटी को एक प्यारा सा नाम दिया है, जिसे आज अपनी बर्थडे पोस्ट पर प्रिंस ने दुनिया को बता दिया है। प्रिंस ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, ‘एकलीन को पापा से ज्यादा कोई प्यार नहीं करता। मैं हमेशा आपकी रक्षा करूंगा और थैंक्यू मेरी जिंदगी मैं आने के लिए या मेरी जिंदगी मैं खुशियां देने के लिए #prileen।’ युविका और प्रिंस ने अपनी बेटी का नाम एकलीन रखा है।
क्या होता है एकलीन का मतलब
प्रिंस और युविका ने बेटी को एकलीन नाम दिया है, जो एक सिख नाम है। इस नाम का मतलब ‘एक में लीन’ होता है। इसके अलावा एकलीन के कई मतलब होते हैं, जिनमें से कुछ समझदार, जानकार, अध्ययनशील, स्वतंत्र, निडर, खोजी, प्रमाण उन्मुख, व्यावहारिक आध्यात्मिक, बुद्धिमान, आरक्षित, रहस्यमय और सहज हैं। प्रिंस की पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और बेटी के नाम की तारीफ कर रहे हैं।