Bhool Bhulaiyaa 3 Day 24 Box Office Collection: ‘भूल भुलैया 3’ ने चौथे संडे पर मचाया धमाल, वीकेंड पर बढ़ी कमाई की रफ्तार !

भूल भुलैया 3 की 24वें दिन की कमाई
दीवाली के फेस्टिव सीजन में थिएटर्स रिलीज का भूल भुलैया 3 ने भरपूर फायदा उठाया था और ओपनिंग वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। कार्तिक आर्यन के करियर में ऐसा पहली बार हुआ था कि जब उनकी किसी मूवी ने रिलीज के पहले तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी। लेकिन अब रिलीज के 24 दिन बाद भी भूल भुलैया 3 हार मानने को तैयार नहीं है।सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार चौथे संडे को इस हॉरर कॉमेडी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन कर के दिखाया है। शनिवार की कमाई से तुलना की जाए तो रविवार को इनकम में करीब 80 लाख का इजाफा हुआ है। जो चौथे सप्ताह में चल रही किसी मूवी के लिए बेहद असरदार आंकड़ा है।
अब भूल भुलैया 3 का इंडिया में नेट कलेक्शन 268 करोड़ के पास पहुंच गया है और जल्द ही ये फिल्म 270 करोड़ के आंकडे़ को छूती हुई भी नजर आएगी। बता दें कि भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का तमगा हासिल कर चुकी है।
ओटीटी पर कहां रिलीज होगी भूल भूल भुलैया 3
जैस-जैसे सिनेमाघरों में भूल भुलैया 3 के लिए समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे हर किसी के जहन में ये सवाल भी आ गया है कि कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर ये फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। मालूम हो कि भूल भुलैया 3 के डिजिटल राइट्स मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के पास हैं। इस लिहाज से आने वाले समय में ये मूवी ऑनलाइन यहीं स्ट्रीम की जाएगी।