I Want To Talk Box Office Collection Day 2: “अभिषेक बच्चन की फिल्म को वीकेंड पर मिली तगड़ी बढ़त, दूसरे दिन हुई शानदार कमाई”

a-still-from-i-want-to-talk-221629710-16x9_0

I Want To Talk Box Office Collection Day 2: अभिषेक बच्चन की फिल्म  ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ 22 नवंबर को रिलीज हुई है। फिल्म का ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत की थी। अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म की जमकर प्रमोशन किया है। अपने पिता अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में भी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे।  ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है। फिल्म की कमाई में ओपनिंग डे से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। आइए देखते हैं कि फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कितनी कमाई की है।

‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत के साथ सिर्फ 25 लाख रुपए ही कमाए थे। वहीं अभिषेक बच्चन की फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 44 लाख रुपए कमाए हैं। फिल्म को वीकेंड का काफी ज्यादा फायदा मिला है। अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के टोटल कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 69 लाख रुपए अपने नाम दर्ज कर लिए हैं।

‘आई वॉन्ट टू टॉक’ की कहानी

‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को ठीक-ठाक रिव्यू मिल रहे हैं। ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को अभिषेक बच्चन की लाइफ की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। अभिषेक बच्चन को रोल को इरफान खान की एक्टिंग से तुलना भी की जा रही है। इस फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में बढ़ोतरी देखते हुए ऐसा लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दिनों में अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल सकता है। अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है।  फिल्म एनआरआई अर्जुन सेन की कहानी दिखाती है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। लेकिन वो अपनी बीमारी से तंग आकर हार नहीं मानता। बल्कि कैंसर से लड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। अभिषेक बच्चन के साथ एक्ट्रेस अहिल्या बामरू भी फिल्म में अहम रोल अदा करती नजर आई हैं।

सिनेमाघरों में बाकी फिल्मों की कैसी रही कमाई

‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के 22वें दिन सिर्फ 1.60 करोड़ की कमाई की है और टोटल कलेक्शन 238.55 करोड़ रुपये हो गया है।‘भूल भुलैया 3’ने रिलीज के 23वें दिन 2.6 करोड़ रुपये की कमाई कर कुल कलेक्शन 243.63  करोड़ कर लिया है। वहीं 9वें दिन ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 2.6 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म में टोटल 15.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ‘कंगुआ’ ने 10वें दिन सिर्फ 1.1 करोड़ की कमाई कर अपना टोटल कलेक्शन 66.1 करोड़ कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *