“Delhi Cop Murder: अकेले ही बदमाशों से भिड़े किरणपाल, मां से किया था ये वादा”

Delhi Cop Murder: परिवार को ठीक से चलाने व बदमाशों पर लगाम लगाने के जज्बे के साथ दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए सिपाही किरणपाल ने दो दिन पहले ही बूढ़ी मां गुड्डी देवी से फोन पर बात की थी। उसने कहा था कि मां मैं जल्द ही आऊंगा, तुम ठीक से रहना, लेकिन उसे क्या पता था कि वह मां से आखिरी बार बात कर रहा है। उसने यूपी के अमरगढ़ से अंग्रेजी विषय में डबल एमए कर रखा था। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह परीक्षाएं दे रहा था और बड़ा अफसर बनना चाहता था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, किरणपाल की हत्या की सूचना मिलते ही परिजन व मामा कालीचरण दिल्ली पहुंच गए थे। पिता की पांच-छह वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। भाई सोनू दिव्यांग है। मां गुड्डी देवी के अलावा भाभी है। किरणपाल बचपन से ही नोएडा निवासी मामा कालीचरण के पास ही रहा था। मामा ने ही उसे पढ़ाया-लिखाया था।