बिजनौर पुलिस की मुठभेड़; देखते ही फायरिंग करने लगे बदमाश, गोली लगने के बाद गिरोह के मुखिया सहित दो गिरफ्तार

UP NEWS: पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपित बंद मकानों में चोरी करते थे। पुलिस की टीम को इनकी काफी समय से तलाश थी। स्वॉट टीम भी बदमाशों की तलाश में थी। पुलिस ने जब बदमाशाें को देखा तो टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसके बाद दो शातिर गिरफ्तार किए हैं। एक साथी अभी फरार है।



बिजनौर न्यूज: शेरकोट पुलिस और स्वॉट टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात क्षेत्र के परमावाला पुल के पास एक बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। उन्होंने बाइक को भगाते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग कर दी। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। उन्हें दबोच लिया गया, जबकि एक साथी फरार हो गया। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये बदमाश पुलिस ने पकड़े

कड़े गए बदमाश आरिफ उर्फ राबर्ट निवासी मोहल्ला नौधा नहटौर व नाजिम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी हरगांव थाना नगीना जिला बिजनौर हैं। उनके पास से दो तमंचे, बाइक और चोरी के आभूषण और नकदी मिली है। फरार साथी नौशाद निवासी छोटा किरतपुर थाना नगीना है। आरिफ गिरोह का सरगना है। उस पर 14 लूट, चोरी, जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं।

बंद मकानों को बनाते थे निशाना

आरोपित पूरे जिले में बंद मकानों को निशाना बनाते थे। 15 दिन पहले शहलीपुर नीचल में तीन बंद मकानों में नकदी और आभूषण चोरी किए थे। इसके अलावा कई घरों में भी चोरी को अंजाम दिया गया है। शेरकोट थाने में जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों का पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *