Himachal News Updates:हिमाचल में मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार

हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में लैंडस्लाइड (Landslide) हुआ है. यहां पर बालूगंज में सोमवार शाम को बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. इस कारण एमएएल क्रॉसिंग के पास मार्ग बंद है. वहीं, ऊपर बालूगंज के पास भी सड़क पर दरारें आई हैं.
हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. अगले 12 घंटों में भारी बारिश, बिजली गिरने और भूस्खलन की संभावना है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
भारी बारिश के दौरान पहाड़ों पर भूस्खलन की संभावना भी बढ़ जाती है. इसके अलावा भारी बारिश की वजह से नदी और नालों का जलस्तर भी बढ़ जाता है. ऐसे में राज्य सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. भारी बारिश के दौरान बादल फटने और फ्लैश फ्लड की संभावना भी रहती है. प्रशासन ने लोगों से बेवजह यात्रा न करने के लिए भी कहा है. इसके अलावा वक्त-वक्त पर जारी की जा रही एडवाइजरी पर भी नजर बनाए रखने की हिदायत दी गई है.
बारिश की वजह से 146 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से 146 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. जिला शिमला में सबसे ज्यादा 48 और जिला मंडी में 43 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा 301 स्थान पर बिजली सेवा भी बाधित हैं और 20 जगह पर जल सेवा आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 22 अगस्त के बाद मौसम साफ हो सकता है.