बहराइच से गिरफ्तार शूटर शिवा ने STF के सामने खोले राज, लॉरेंस बिश्नोई के भाई का जिक्र

jhgvhgf

महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और फिल्म अभिनेता सलमान खान के करीबी माने जाने वाले जियाउद्दीन उर्फ बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने बहराइच से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही नेपाल भागने में उसकी मदद करने वाले चार अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद शिवा ने एसटीएफ को दिए बयान में बताया कि उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना बनाने के लिए अपने साथियों के साथ तीन दिनों तक उनकी रेकी की थी। हत्या के लिए दशहरे का दिन चुना गया, और उसी दिन मौका मिलते ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दो हत्यारोपितों को पकड़ लिया, जबकि शिवा अपना फोन फेंक कर वहां से फरार हो गया। फरार होने के बाद शिवा पुणे से होते हुए झांसी और लखनऊ के रास्ते बहराइच पहुंच गया था। बहराइच में रहते हुए उसने नेपाल भागने की योजना बनाई थी, जिसमें कुछ सहयोगियों ने उसे नेपाल में छिपने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था।

शिवा ने बताया कि वह और दूसरा शूटर धर्मराज एक ही गांव के निवासी हैं और मुंबई में कबाड़ के कारोबार में लगे हुए थे। उसकी दुकान शुभम लोनकर के बगल में थी, जिसने उसकी पहचान लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से कराई थी। इस हत्या के लिए अनमोल ने शिवा को दस लाख रुपये देने का वादा किया था और कहा था कि हत्या के बाद भी हर माह कुछ न कुछ राशि मिलती रहेगी। शुभम लोनकर और मोहम्मद यासीन ने इस हत्या की योजना को क्रियान्वित करने के लिए शिवा और धर्मराज को हथियार, मोबाइल फोन और सिम कार्ड उपलब्ध करवाए थे। साथ ही, हत्या के बाद संपर्क में रहने के लिए अलग मोबाइल और सिम कार्ड भी दिए गए थे।

दशहरे के दिन 12 अक्टूबर को तीन शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाईं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया निर्मित पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने दो अन्य आरोपियों, धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि शिवा फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के अनुसार, हत्या की पूरी साजिश लारेंस बिश्नोई के इशारे पर की गई थी। शुभम लोनकर और मोहम्मद यासीन, जो शूटरों के हैंडलर थे, ने ही शिवा को बाबा सिद्दीकी की लोकेशन और हत्या के लिए हथियार मुहैया कराए थे।

मुंबई क्राइम ब्रांच और एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से शिवा की लोकेशन बहराइच के नानपारा क्षेत्र में मिली, जहां से उसे नेपाल भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *