सी एम भजन लाल ने सुलतान में चुनावी सभा को किया संबोधित
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज नागौर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे खींवसर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुचेरा में आयोजित की गई है, और मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे वहां पहुंचेंगे। इस दौरान भाजपा के प्रमुख नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
इसकेे अलावा, नागौर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी आज नागौर का दौरा करेंगे, जहां वे खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास खींवसर पहुंचेंगे, जहां जनसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान विधानसभा के सदस्य हैं और लच्छमंगरह से विधायक चुने गए हैं। वे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।