गमछा डांस क्या बीजेपी को पड़ेगा भारी

राजस्थान उपचुनाव की सीटों में केवल सलूंबर ही ऐसी सीट है जो बीजेपी के पास थी। वहीं, खींवसर और चौरासी (बीएपी) के अलावा झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा और राजगढ़ में कांग्रेस को अपनी सीटें बचाने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

12 जुलाई 2020 की बात है, जब तत्कालीन डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के अल्पमत में होने का दावा किया और सरकार गिराने के संकेत दिए। वे 19 करीबी विधायकों के साथ मानेसर के रिसॉर्ट में चले गए, जिससे सरकार और कांग्रेस संगठन में हलचल मच गई। उस समय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पायलट ही थे, लेकिन बगावत के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। 14 जुलाई 2020 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कहा गया कि गहलोत ने अपने करीबी डोटासरा को अध्यक्ष बनाकर संगठन और सरकार दोनों पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। हालांकि, जल्द ही डोटासरा ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया।

एक बार फिर गोविंद सिंह डोटासरा के सामने चुनौती है। सवाल यह भी उठता है कि क्या कांग्रेस लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी शानदार प्रदर्शन कर पाएगी? डोटासरा का ‘गमछा डांस’ भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे वे चुनाव प्रचार के दौरान सभाओं में धूमधाम से कर रहे हैं। इन 7 सीटों के उपचुनाव में सिर्फ सलूंबर ही ऐसी सीट है जो बीजेपी के पास थी, जबकि खींवसर (आरएलपी) और चौरासी (बीएपी) के अलावा झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा और राजगढ़ में कांग्रेस को अपनी सीटें बचानी हैं। इस चुनाव में बीजेपी के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, जैसा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी कहा है। दूसरी ओर, अगर कांग्रेस बड़ी जीत दर्ज करती है तो डोटासरा के कद पर इसका असर जरूर पड़ेगा।

पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस का लोकसभा में खाता भी नहीं खुला था, लेकिन इस बार पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा। राजनीतिक विश्लेषक भी शायद ही इसकी उम्मीद कर रहे थे। कुल 25 में से 14 सीटों पर बीजेपी और 11 सीटों पर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। इनमें कांग्रेस को 8 सीटें मिलीं, जबकि 3 सीटें सहयोगी दलों के खाते में गईं। कांग्रेस के समर्थन से नागौर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल, बांसवाड़ा से बीएपी के राजकुमार रोत, और सीकर से माकपा के कॉमरेड अमराराम ने जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *