दमकल कर्मी के घर पर हुई 9 लाख की चोरी
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र स्थित आदर्श कॉलोनी में विनोद कुमार के घर का ताला तोड़कर चोर ने लगभग आठ से 10 लाख रुपये के गहने और 11 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। यह घटना पांच नवंबर की सुबह सवा तीन बजे से पांच बजे के बीच हुई। विनोद कुमार दमकल विभाग में फायरमैन के पद पर कार्यरत हैं। पांच नवंबर की सुबह उन्हें चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
विनोद कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह नगर कोतवाली फायर स्टेशन में तैनात हैं और चार नवंबर की रात को ड्यूटी पर थे। इस दौरान उनकी पत्नी और बच्चे घर में सो रहे थे। पांच नवंबर की सुबह लगभग सवा तीन बजे से पांच बजे के बीच चोर ने उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। एसीपी वेव सिटी, लिपि नगायच ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और चोर की तलाश के लिए एक टीम बनाई गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।