Rishikesh News: गढ़ सेवा संस्थान 11 नवंबर को आयोजित करेगा इगास महोत्सव

Source: Google

गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश इस बार उत्तराखंड के प्रसिद्ध सांस्कृतिक पर्व इगास का सातवां भव्य आयोजन 11 नवंबर को नगर निगम प्रांगण में करने जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम पांच बजे से शुरू होगा और इसमें उत्तराखंड की संस्कृति, परंपराओं और खासियतों को एक साथ पेश किया जाएगा।इस आयोजन में भैलू नृत्य, मंडाण जैसे पारंपरिक कार्यक्रम, और उत्तराखंडी पकवान प्रमुख आकर्षण होंगे। इसके अलावा, ग्रामीण महिलाओं को अपने हस्तनिर्मित उत्पाद और पारंपरिक पकवान बेचने के लिए स्टॉल लगाने का मौका दिया जाएगा, ताकि वे अपनी कला और संस्कृति को सामने ला सकें।

शुक्रवार को आईएसबीटी स्थित प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में गढ़ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के बारे में बताया। संस्था के अध्यक्ष, रविंद्र राणा ने बताया कि इगास महोत्सव के मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक और उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय आरजे काव्या करेंगी।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंडी गायिका प्रियंका मेहर एंड ग्रुप, गायक पदम गुसांई, हास्य कलाकार घन्ना भाई और उत्तराखंड संस्कृति विभाग की टीम अपनी प्रस्तुति देंगी। इस दौरान, जो स्थानीय लोग समाज में अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

इसके अलावा, संस्था ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना में प्रभावित हुए परिवारों की मदद के लिए मुख्यमंत्री के माध्यम से अनुदान राशि देने का फैसला लिया है। इस प्रेस वार्ता में संस्था के सचिव गोपाल सती, कोषाध्यक्ष अरुण बडोनी, निदेशक विजय रावत, भगवती रतूड़ी और मनोज ध्यानी भी मौजूद थे।इगास महोत्सव न सिर्फ उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का एक प्रयास है, बल्कि यह राज्य के लोगों को एक साथ लाकर उनके बीच एकता और समरसता को भी बढ़ावा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *