IPL 2025: आईपीएल का बढ़ने वाला है रोमांच, BCCI ने बनाया है प्लान, जानें क्या हो सकता है बदलाव

IPL 2025: आईपीएल का बढ़ने वाला है रोमांच, BCCI ने बनाया है प्लान, जानें क्या हो सकता है बदलाव

‘इकोनॉमिक्स टाइम्स’ की एक खबर के मुताबिक जय शाह ने कहा, ”हमने आईपीएल 2025 के लिए अभी 84 मैच करवाने का फैसला नहीं किया है. खिलाड़ियों पर पहले से ही लोड है. हालांकि यह कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है. लेकिन बीसीसीआई तय करेगी कि 74 मैच खेले जाएंगे या फिर 84 मैच.” अहम बात यह है कि बीसीसीआई के मीडिया राइट्स और स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 और 2026 के सीजन 84 मैच खेले जाने हैं.

बीसीसीआई आईपीएल में आगे मैच बढ़ाने का प्लान कर सकती है. 2025 और 2026 के लिए 84 मैच का प्लान था. लेकिन अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है. इसके बाद आईपीएल 2027 में 94 मैच आयोजित करने का प्लान बन सकता है. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल टीवी और डिजिटल राइट्स के ऑनर्स, स्टार इंडिया और वायकोन18 74 मैचों के पक्ष में हैं. वहीं फ्रेंचाइजी 84 मैचों के पक्ष में है.

बता दें कि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले सीजन में निराशाजनक रहा था. टीम अब ऑक्शन से पहले कई बदलाव कर सकती है. ऑक्शन में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव पर सभी की निगाहें होंगी. रोहित को टीम ने कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रोहित के कप्तानी से हटने के बाद पांड्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *