कैंची धाम पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना, लिया बाबा नीम करौरी का आशीर्वाद और पढ़ी हनुमान चालीसा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना मंगलवार सुबह कांची धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। रैना ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और बाबा का ध्यान भी लगाया। उनके साथ मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने उन्हें बड़ी श्रद्धा और सम्मान दिया।मंदिर समिति के प्रबंधक, प्रदीप साह भैय्यू ने सुरेश रैना का गर्मजोशी से स्वागत किया। रैना ने मंदिर के पदाधिकारियों से बाबा नीब करौरी महाराज के बारे में जानकारी प्राप्त की और बताया कि बाबा का आशीर्वाद लेकर उन्हें मानसिक शांति और सुकून मिला। रैना ने अपनी आस्था का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा ही उन्हें कांची धाम तक खींच लाई।
मंदिर में सुरेश रैना को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों ने उनके साथ सेल्फी और तस्वीरें खींचीं। रैना का यहां आना उनके फैंस के लिए एक सुखद अनुभव था। वह करीब एक घंटे तक कांची धाम में रहे और फिर वहां से लौट गए। इस दौरान ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया भी उनके साथ मौजूद रहे और उन्होंने रैना का स्वागत किया।सुरेश रैना के इस दौरे ने कांची धाम में श्रद्धालुओं को एक अलग अनुभव दिया, और यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई। रैना की कांची धाम यात्रा और उनकी आस्था ने इस धार्मिक स्थल के प्रति और भी श्रद्धा उत्पन्न की।